हरियाणा के सत्ता की चाबी JJP के पास, किस पार्टी को देगी समर्थन, फैसला आज

By अभिनय आकाश | Oct 25, 2019

हरियाणा में हुए विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। 90 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं 31 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही। लेकिन 10 विधानसभा सीट जीतकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनका पार्टी किंगमेकर की भूमिका में आ गई है। दोनों ही दलों की तरफ से चौटाला को अपने पाले में लाने के लिए पाशे फेंके जा रहा है। इन सब से इतर जेजेपी अध्यक्ष ने आज दिल्ली में पार्टी कार्यकारणी की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ही पार्टी की आगे की रणनीतचि के बारे में फैसला होगा। उनकी टिप्पणियों के बीच यह खबर आई है कि वह चुनाव के बाद होने वाले किसी भी समझौते के लिए वह शर्त के तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए जोर दे रहे हैं। वहीं खबर यह भी है कि जेजेपी आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में किसी भी दल को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से सरकार बनाने को लेकर दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर अपने भाई दिग्विजय चौटाला के साथ नई पार्टी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला के रूख पर हर किसी की नजर है।