चाबी और चप्पल के चक्कर में फंसी जजपा, दिल्ली चुनाव से किया किनारा

By अंकित सिंह | Jan 22, 2020

हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव से किनारा कर लिया है। जेजेपी के अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। हालांकि दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी दिल्ली में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

 

दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताते हुए जननायक जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से ट्वीट किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमने चुनाव आयोग से चाबी या चप्पल का चुनाव चिन्ह दिए जाने का आग्रह किया था, जो किसी अन्य संगठन को दे दिए गए। ऐसे में जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों न लड़ने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की अपील, अपने परिवार के कल्याण को ध्यान में रखकर करें वोट

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली चुनाव में भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है। भाजपा भी जाट वोटों को ध्यान में रखकर जेजेपी के साथ गठबंधन को तैयार थी पर इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। 

प्रमुख खबरें

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें