चाबी और चप्पल के चक्कर में फंसी जजपा, दिल्ली चुनाव से किया किनारा

By अंकित सिंह | Jan 22, 2020

हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव से किनारा कर लिया है। जेजेपी के अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। हालांकि दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी दिल्ली में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

 

दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताते हुए जननायक जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से ट्वीट किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमने चुनाव आयोग से चाबी या चप्पल का चुनाव चिन्ह दिए जाने का आग्रह किया था, जो किसी अन्य संगठन को दे दिए गए। ऐसे में जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों न लड़ने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की अपील, अपने परिवार के कल्याण को ध्यान में रखकर करें वोट

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली चुनाव में भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है। भाजपा भी जाट वोटों को ध्यान में रखकर जेजेपी के साथ गठबंधन को तैयार थी पर इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। 

प्रमुख खबरें

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट