जम्मू-कश्मीर बैंक फुटबॉल अकादमी ने कश्मीर के युवाओं के लिए ट्रायल आयोजित किए

By नीरज कुमार दुबे | Jan 29, 2025

जम्मू-कश्मीर में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक ने श्रीनगर में अपनी फुटबॉल टीम के लिए ट्रायल शुरू किए हैं। पेशेवर फुटबॉल खेलने और राज्य की प्रमुख फुटबॉल टीमों में से एक का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखने वाले कश्मीर भर से 22 पात्र प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। हम आपको बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया की जांच देश के प्रसिद्ध फुटबॉल विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते रहेंगे: उमर अब्दुल्ला

प्रभासाक्षी से बात करते हुए, एक फुटबॉल कोच ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बैंक का हमेशा से उद्देश्य युवा विकास कार्यक्रम आयोजित करना रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से आज हमारा पांचवां बैच है और कश्मीर क्षेत्र में ट्रायल चल रहे हैं, इससे पहले हमने जम्मू क्षेत्र से 22 खिलाड़ियों का चयन किया था। उन्होंने कहा कि एक बार ट्रायल हो जाने के बाद 22 चयनित खिलाड़ियों को तीन साल का अनुबंध मिलेगा और वे जेके बैंक टीम और अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अन्य युवा लीग में खेलेंगे। वहीं प्रभासाक्षी से बात करने वाले युवाओं ने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं के लिए अच्छी है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखाने और खेलों में भाग लेने में सक्षम होते हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी