जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2016

श्रीनगर। जेकेएलएफ के संस्थापक अमानुल्ला खान की मंगलवार को पाकिस्तान में हुई मौत के चलते जनाजे की गायबाना नमाज से पहले आज जम्मू कश्मीर पुलिस ने पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया। जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जेकेएलएफ के सर्वोच्च नेता अमानुल्ला खान के लिए गायबाना नमाज ए जनाजा से पहले पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया।’’

 

प्रवक्ता ने दावा किया कि अधिकारियों ने लाल चौक, मैसुमा, कोकरबाजार, कोठीबाग, अबी गुजार, कोर्ट रोड और आसपास के अन्य इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जेकेएलएफ के संस्थापकों में से एक अमानुल्ला खान की मंगलवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौत हो गई थी।

 

हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद रखा गया है। हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मीरवाइज को आज सुबह नजरबंद कर लिया गया। उन्हें हुर्रियत द्वारा आयोजित शोकसभा की अगुवाई करनी थी एवं लाल चौक पर जनाजे की नमाज में हिस्सा लेना था लेकिन आज सुबह निगीन स्थित उनके आवास पर पुलिस का भारी दल पहुंचा और उन्हें नजरबंद कर लिया।’’

 

इसी बीच अमानुल्लाह खान के प्रस्तावित जनाजे की नमाज से पहले अधिकारियों ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू कर दिये हैं। अधिकारियों ने बताया जेकेएलएफ की प्रस्तावित जनाजे की नमाज को रोकने के लिए शहर के मध्य में स्थित लाल चौक, मैसुमा और उससे लगे इलाकों में प्रतिबंध लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शहर के इन इलाकों में भारी पुलिस दल, अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि लाल चौक में सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है एवं यातायात के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा