JNU छात्रों को HC से मिली बड़ी राहत, पुरानी फीस पर ही होगा रजिस्ट्रेशन

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2020

जेएनयू छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ दिल्ली की उच्च नयायालय में याचिका दायर की थी, उस पर आज सुनवाई हुई। जिस पर उच्च न्यायालय ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए आदेश दिया कि छात्रों को फिलहाल पुरानी फीस के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत दी जाए। अदालत ने कहा कि इन छात्रों से किसी भी तरह की लेट फीस भी नहीं ली जाएगी।

इसे भी पढ़ें: CAA को लेकर कन्हैया का निशाना, बौखलाया तड़ीपार, साहेब बेकरार, हर कोने में शाहीन बाग तैयार

अदालत में जेएनयू छात्र संगठन के वकील कपिल सिब्बल ने फीस में बढ़ोतरी को गैर कानूनी बताते हुए कहा कि कुछ बच्चे जो बढ़ी हुई फीस जमा कर रहे हैं, वह विश्वविद्यालय प्रशासन के डर से कर रहे हैं क्योंकि प्रशासन ने उनसे कहा है कि अगर वो बढ़ी हुई फीस नहीं भरते तो उनकी सेवाएं वापस ले ली जाएंगी। इस पर कोर्ट ने छात्रों को अंतरिम राहत देते हुए फैसला सुनाया।