जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने उमर खालिद और अन्य की रिहाई की मांग को लेकर मार्च निकाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने शनिवार को कार्यकर्ता उमर खालिद की गिरफ्तारी के पांच साल पूरे होने पर एक मार्च का आयोजन किया और दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में जेल में बंद खालिद एवं अन्य लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।

यह विरोध प्रदर्शन उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित करने के एक दिन बाद हुआ। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में आरोपियों को राहत देने से इनकार करने के बाद उच्चतम न्यायालय अब 19 सितंबर को मामले की सुनवाई करेगा। गंगा ढाबा से साबरमती ढाबा तक आयोजित इस मार्च में खालिद के पिता समेत आरोपियों के रिश्तेदार भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील