JNU दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा, कोरोना महामारी के कारण हुआ था बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2020

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले चरण में उन शोधार्थियों और पीएचडी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की अनुमित होगी जिन्हें प्रयोगशालाओं तक पहुंच की जरुरत है और अपनी थीसीज़ जमा करानी हैं। जेएनयू कोरोना वायरस महामारी के कारण गत मार्च से बंद है। जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए। छात्र संघ के सदस्य गत शनिवार से विश्वविद्यालय के द्वार पर बेमियादी धरने पर बैठे हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार 

जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरा चरण 16 नवंबर से शुरू होगा। इसमें छात्रवासों में रहने वाले अंतिम वर्ष के पीएचडी छात्रों को आने की इजाजत होगी। बयान में बताया गया है कि दोनों चरणों में केंद्रीय पुस्तकालय और कैंटीन तथा ढाबे बंद रहेंगे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav