कृषि विभाग में 400 पदों पर भर्ती जल्द : कृषि मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2022

जयपुर|  राजस्थान कृषि विभाग में 400 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

मुरारी ने एक सवाल के जवाब में सदन को आश्वस्त किया कि विभाग में जल्द ही 400 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसकी अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को विभाग की ओर से भेज दी गई है।

मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि एजेंसियों द्वारा लगाए गए कर्मचारियों का भविष्य निधि (पीएफ) काटा जाता है और इन कर्मचारियों की समय- समय पर निगरानी भी की जाती है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर मण्डियों में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन