जोधपुर प्रशासन ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए वायुसेना की ली मदद, रसायन का किया छिड़ाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2020

जोधपुर। भारतीय वायुसेना ने टिड्डी रोधी अभियान के लिए रविवार को अपने दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाये। इन हेलीकॉप्टरों ने जोधपुर के ओसियां उपमंडल में चार वर्ग किलोमीटर के इलाके में कीटनाशक का छिड़काव किया। जोधपुर जिला प्रशासन के आग्रह पर वायुसेना ने रविवार तड़के अपने हेलीकॉप्टर लगाये और टिड्डी के बड़े दल पर रसायन का छिड़ाव किया। यह दल शनिवार को भीकमकोर गांव पहुंच गया था। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत, 480 नये मामले

टिड्डी चेतावनी संगठन के उपनिदेशक के एल गुर्जर ने बताया, ”हमने रात में भारतीय वायुसेना को सूचित किया और दल को खत्म करने के लिए सुबह में दो हेलीकॉप्टर क्षेत्र पहुंच गए।” उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टरों द्वारा कीटनाशकों के छिड़काव से करीब 50 प्रतिशत टिड्डियां तो मर गई थीं जबकि बाकी 50 प्रतिशत रसायन के प्रभाव के कारण इस स्थिति में नहीं थीं कि कहीं और जा सकें। वे भी जल्द मर जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान करीब घंटेभर चला।

प्रमुख खबरें

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police

Noida: जीएसटी घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा गिरफ्तार

Rajasthan के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान शुरू