तलाक के बाद Joe Jonas का बड़ा बयान, बच्चों के लिए कुछ भी करूंगा, Sophie संग को-पैरेंटिंग पर कही दिल की बात।

By एकता | Oct 23, 2025

फेमस सिंगर-सॉन्गराइटर जो जोनास ने अपनी एक्स-वाइफ, एक्ट्रेस सोफी टर्नर, से हुए तलाक पर खुलकर बात की है। 'एस्क्वायर' मैगजीन को दिए इंटरव्यू में, जो ने बताया कि इस टफ टाइम में उनके भाई, केविन और निक जोनास, ने उनका बहुत साथ दिया। उन्होंने ये भी कहा कि वो और सोफी, दोनों अपने बच्चों विला (5) और डेल्फ़िन (3 के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।


तलाक के बारे में जो ने की बात

जो ने कहा कि तलाक से गुजरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि तलाक मुश्किल होता है, बॉस। ये किसी के लिए भी इजी नहीं होता। लोग बहुत जल्दी जज करने लगते हैं। मैं बस गॉड का थैंक्स करता हूं कि मेरे पास ये लोग हैं, और मेरी फैमिली और फ्रेंड्स बहुत अमेजिंग हैं।


उन्होंने आगे कहा कि जब वो कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने जाते हैं, तो दो घंटे के लिए लोगों का ध्यान उनकी प्रॉब्लम्स या डिवोर्स से हट जाता है, और इसी चीज ने उन्हें इस फेज में काफी सपोर्ट दिया।

 

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड को लगा बड़ा झटका! Diane Keaton का निधन, परिवार ने खोली मौत की असली वजह


सोफी के साथ मिलकर को-पैरेंटिंग

सोफी टर्नर और बच्चों के साथ अपने आगे के रिश्ते पर बात करते हुए जो ने कहा, 'जब आप करीब दो साल बाद इस दुनिया से बाहर निकल पाते हैं, और अपनी को-पैरेंट सोफी के साथ बॉन्ड बना पाते हैं, तब आपको फील होता है कि आप अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मैं उनके लिए कुछ भी करूंगा, और इससे डील करने के लिए बहुत कुछ है।'


कब क्या हुआ था?

चार साल की शादी के बाद, जो जोनास ने सितंबर 2023 में मियामी में सोफी से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह से टूट चुका है। उस वक्त, दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि उन्होंने आपसी सहमत से अपनी शादी को प्यार और शांति से ख़त्म करने का फैसला लिया है। उनकी दो बेटियां विला (जन्म 2020) और डेल्फ़िन (जन्म 2022) हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Katy Perry-Justin Trudeau का यॉट पर रोमांस, किस करते तस्वीरें हुईं वायरल, क्या रिश्ते पर लगी मुहर?


सोफी का रिएक्शन

सोफी ने भी अक्टूबर 2024 में 'हार्पर बाजार' को दिए एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप पर बात की थी और कहा था कि उनका अलग होना 'बहुत सैड' था। उन्होंने कहा था, 'हमारा रिलेशनशिप बहुत खूबसूरत था, और ये मुश्किल था।'

प्रमुख खबरें

Goa nightclub fire: लूथरा ब्रदर्स को लगा बड़ा झटका, दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दी अग्रिम जमानत याचिका

दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को बड़ी राहत, बहन की शादी के लिए 14 दिनों की मिली अंतरिम जमानत

तीन तीन महीने की बेटी को खो दिया था, सुनीता आहूजा ने जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी के बारे में बात की

बांग्लादेश में 12 फरवरी से आम चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीरुद्दीन ने किया ऐलान