John F Kennedy Death Anniversary: अमेरिका के सबसे युवा राष्ट्रपति थे जॉन एफ कैनेडी, गोली मारकर की गई थी हत्या

By अनन्या मिश्रा | Nov 22, 2025

आज ही के दिन यानी की 22 नवंबर को अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की खुली सड़क पर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रपति कैनेडी अपनी पत्नी के साथ एक खुली कार में सड़कों पर जनसमर्थन रैली के लिए जा रहे थे। तभी अचानक तीन गोलियां चली और उनकी मृत्यु हो गई। यह अमेरिकी इतिहास की एक ऐसी हत्या थी, जिसने पूरे देश को झझकोरकर रख दिया था। हालांकि उनकी हत्या के पीछे किसका हाथ था, यह आज तक रहस्य बना हुआ है। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जॉन एफ. कैनेडी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

बोस्टन से लगभग पांच मील दक्षिण-पश्चिम में ब्रुकलाइन, मैसाचुसेट्स में 29 मई 1917 को जॉन फिट्ज़गेराल्ड कैनेडी का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम जोसेफ पी. कैनेडी और मां का नाम रोज कैनेडी था। वह अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे।

इसे भी पढ़ें: CV Raman Death Anniversary: सीवी रमन ने भारत को दिलाई विज्ञान की दुनिया में एक अलग पहचान, देश का बढ़ाया था मान

अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति

जॉन एफ कैनेडी अमेरिका के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति थे। उन्होंने 43 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। कैनेडी के राष्ट्रपति कार्यकाल को इस बात के लिए भी याद किया जाता है, उन्होंने क्यूबा मिसाइल संकट और शीत युद्ध के शुरूआती दौर को साहस के साथ संभाला था। इसके अलावा उनकी घरेलू नीति नस्लीय भेदभाव से लड़ने और देश को आशा के एक साझा लक्ष्य के पीछे एकजुट करने पर केंद्रित किया था। जॉन एफ कैनेडी अमेरिका के एकमात्र कैथोलिक राष्ट्रपति थे।


मृत्यु

जॉन एफ कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे। कैनेडी ने साल 1961 से लेकर 1963 तक सत्ता संभाली थी। वहीं 22 नवंबर 1963 को टेक्सास के डलास शहर में अपने काफिले में यात्रा करते समय जॉन एफ कैनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली लगने के बाद कैनेडी को पार्कलैंड हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह