पिछले 10 साल के मोदी सरकार के कार्यकाल से प्रेरित होकर NDA में शामिल हुआ - HD Kumaraswamy
By Prabhasakshi News Desk | Jun 08, 2024
नई दिल्ली में स्थित संविधान भवन में एनडीए की संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से 'राजग' का नेता चुन लिया गया है। बैठक में शामिल हुए जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी। उन्होंने पिछले 10 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण ही उन्होंने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है।