एनसीआर में वारदातों को रोकने के लिए नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली पुलिस का संयुक्त अभियान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2021

नोएडा (उप्र)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में होने वाली लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के उद्देश्य से रविवार को नोएडा,गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि लूटपाट व चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में ‘आपरेशन प्रहार’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने दिल्ली और नोएडा में वांछित सचिन उर्फ रेपर सहित कुल पांच बदमाशों को पकड़ा।

सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने खोड़ा में करीब 60 संदिग्ध अपराधियों के घरों पर दबिश दी, और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। तीनों जगह की पुलिस की ओर से 200 पुलिसकर्मी और एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस अभियान का हिस्सा रहे। दस किलोमीटर के दायरे में कुल 40 गलियों में तलाशी अभियान चला। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रेपर के खिलाफ दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में 13 मुकदमें दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए शुरु हुआ मतदान, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut