तलाक दायर करने के बाद पहली बार नजर आईं जोली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2016

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलिना जोली पिछले माह कैलिफोर्निया में ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद पहली बार, इस रविवार को नए घर की तलाश करती दिखीं। खबर के मुताबिक जोली अपने बड़े भाई जेम्स हेवेन और अपने पांच बच्चों के साथ थी। जोली के बेटे मैडोक्स उनके साथ मौजूद नहीं थे।

 

सूत्रों ने बताया कि हेवेन और बच्चे किराए का घर देखने के लिए जाने से पहले एक साथ वक्त बिताने समुद्र तट पर गए थे। परिवार के साथ सुरक्षा गार्ड और बच्चों की आया भी मौजूद थीं। सूत्र ने बताया कि 41 वर्षीय अभिनेत्री ‘काफी खुश और निश्चिंत’ दिख रहीं थी। तलाक की अर्जी दायर करने के बाद से अभी तक 52 वर्षीय ब्रैड पिट सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं।

 

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद