पत्रकार आदित्य दुबे के घर पहुंचे रवि किशन, मृतक के परिवार को सांसद ने सांत्वना दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

गोरखपुर:- गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन पहुंचे पत्रकार आदित्य दुबे के घर वहां पहुंचकर उन्होंने मृतक आदित्य दुबे के परिवार को ढांढस बंधाया तथा उनके परिवार को  सांत्वना भी दी और उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि उनके परिवार के साथ हमेशा जरूरत पड़ने पर वह उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी मदद हो सकती है वह मृतक के परिवार को दिलाई जाएगी इसके लिए शासन को उन्होंने एक पत्र भी भेजा है जिससे आदित्य दुबे के परिवार को मदद मिल सके इसके लिए सांसद रवि किशन ने पहल भी कर दी है|

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी साझा करने का दबाव चीन पर बनाते रहेंगे: अमेरिका


 उन्होंने मृतक आदित्य दुबे के परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि आदित्य के जाने से परिवार में यदि किसी तरह की कभी भी कोई भी जरूरत पड़ती है तो वह परिवार के साथ हैं उन्होंने मृतक आदित्य दुबे की नवजात बच्ची से मिलकर परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस बच्ची की विशेष रूप से देखभाल करें और यदि कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वह उसमें हर तरह से सहयोग प्रदान करेंगे सदर सांसद रवि किशन ने पत्रकार आदित्य दुबे के घर जाकर इस बात को साबित किया कि गोरखपुर के जनप्रतिनिधि के रूप में वह पत्रकारों के लिए हमेशा हर तरह से तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी