आतंकी हमले को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय कठुआ में पत्रकार पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2025

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय एक वरिष्ठ पत्रकार पर कथित रूप से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पत्रकारों ने कालीबाड़ी चौक पर ‘दैनिक जागरण’ के संवाददाता राकेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पत्रकार पर हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शर्मा ने कहा कि वह विधायक देवेंद्र मन्याल, राजीव जसरोटिया और भारत भूषण के नेतृत्व वाले भाजपा के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, जब पार्टी कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा ने पत्रकारों पर सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाने के लिए ‘‘अलगाववादी की भाषा’’ बोलने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Vice President Radhakrishnan ने देश के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका को सराहा

Thane के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी, 1,000 से अधिक मेहमानों को सुरक्षित निकाला गया

CM Fadnavis ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेता चव्हाण की टिप्पणियों की आलोचना की

Faridabad के होटल में महिला निशानेबाज से दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार