म्यांमार में मुकदमे का सामना करने के लिए बुधवार को पेश होंगे पत्रकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2021

यांगून। म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को कवर करने की वजह से जन व्यवस्था कानून के तहत अरोपी बनाए गए, एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार थिन जॉ एवं अन्य मीडिया कर्मी सुनवाई के लिए बुधवार को अदालत में पेश होंगे। जॉ को 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और यह उनके खिलाफ सुनवाई का दूसरा चरण होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में रिकॉर्ड 47,262 नए मामले

अगर वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें तीन साल कैद की सजा हो सकती है। जॉ की वकील तिन जार ऊ ने बताया कि 12 मार्च को हुई पहली सुनवाई के बाद वह संभवत: बुधवार को जमानत के लिए याचिका दायर करेंगी। ‘‘म्यांमा एसिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’’ (एमएएपीपी) के मुताबिक, तख्तापलट के बाद से अब तक करीब 40 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से करीब आधे अब भी कैद में हैं। कैद पत्रकारों में थिन जॉ भी शामिल है जिन्हें 27 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

Odisha में पाइपलाइन बिछाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

West Bengal के मालदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत

Tamil Nadu: कनिष्ठ विद्यार्थियों की रैगिंग करने के आरोप में एमबीबीएस के दो छात्र निलंबित

Russia ने ब्रिटेन की कार्रवाई के जवाब में उसके रक्षा अताशे को निष्कासित किया