Karnataka में राहुल पर फिर बरसे जेपी नड्डा, तंज कसते हुए कहा- नाच न जाने आंगन टेढ़ा

By अंकित सिंह | Mar 17, 2023

राहुल गांधी के लंदन में लोकतंत्र पर दिए बयान को लेकर भाजपा उनपर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। सड़के से संसद तक भाजपा उन्होंने घेर रही है और माफी की मांग कर रही है। इन सब के बीच एक बार फिर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कर्नाटक के छल्लाकेरे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया। कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए नड्डा ने कहा कि तुम चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया? नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ऐसे ही हैं राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि ये अमेरिका, यूरोप को कहते हैं कि भारत में दखल दो और प्रजातंत्र बचाओ।  

 

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने जो कुछ कमाया था उसे लंदन में गंवा दिया


आज ही राहुल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा था कि जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का परमानेंट हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी बताएं कि यूरोप और अमेरिका को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने के लिए उकसाने के पीछे उनकी क्या मंशा है? दरअसल, कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। वहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। इसी कारण सत्ता में वापसी को लेकर बाजपा ने कर्नाटक में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दूसरी ओर आज दिल्ली में कर्नाटक को लेकर एआईसीसी में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: Swara Bhasker-Fahad Ahmad Reception | राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शशि थरुर सहित कई राजनेता कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे


विधानसभा चुनाव पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि अब पूरा राज्य शासन के साथ एक नई सरकार की तलाश कर रहा है। कर्नाटक इस देश की भ्रष्टाचार राजधानी बन गई है इसलिए 1300 से अधिक आवेदकों ने कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है और वे बहुत गंभीर दावेदार हैं। डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि लेकिन हम उन सभी को टिकट नहीं दे पा रहे हैं, केवल 224 प्रत्याशी हैं। हम उन सभी को अवसर देंगे जिसे टिकट नहीं मिला है। हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी और अधिक महिलाओं को मौका दिया जाए। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान