भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव सबसे आगे

By अंकित सिंह | May 30, 2019

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे और उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस खबर के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अमित शाह के स्थान पर भाजपा का नया अध्यक्ष कौन होगा। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि इस रेस में सबसे आगे जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव का नाम चल रहै है। जेपी नड्डा 2014 में भी भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में थे। 

 

जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीबी हैं। जेपी नड्डा को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था और पार्टी ने वहां शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 की 26 सीटों पर जीत दर्ज की था वहीं बिहार और झारखंड का प्रभारी रहते हुए भुपेंद्र यादव ने पार्टी के लिए शानदार काम किया। 

इसे भी पढ़ें: मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होंगे बीजेपी के चाणक्य, वित्त मंत्रालय की मिल सकती है जिम्मेदारी

जेपी नड्डा औरभूपेंद्र यादव संगठन में भी काफी सक्रिय रहे हैं और संघ भी इनके कामकाज से खुश रहता है। जेपी नड्डा मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं और भूपेंद्र यादव ने कई ऐसे कानून लाए जिसके जरिए सरकार नए विधेयक बनने में कामयाब रही। 

 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई