MCD Elections: सत्येंद्र जैन के बहाने नड्डा का AAP पर तंज, केजरीवाल ने तो जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया

By अंकित सिंह | Nov 25, 2022

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया। पश्चिमी पटेल नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने जबरदस्त तरीके से एमसीडी में भाजपा के कार्यों की सराहना की और अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपने पार्षदों, सफाईकर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा के साथ अपने आप को जोड़े रखा। उन्होंने कहा कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी हमारे सफाई कर्मियों ने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं की। एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होनी है जबकि नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Election: बीजेपी ने जारी किा 12 सूत्रीय संकल्प पत्र, 5 रुपये में भोजन की सुविधा, युवाओं को मिलेंगे एक लाख स्वरोजगार के अवसर


भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने MCD को और MCD के माध्यम से राजनीति में घटिया हरकत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की AAP सरकार ने MCD की बजट बढ़ाने के बजाय, घटाने का काम किया। कहीं बजट घटता है क्या? ये इनके कारनामे हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में इनका (दिल्ली सरकार) 7,000 करोड़ का बजट था और 2021 में ये घटकर 6,121 करोड़ हो गया। इन्होंने बजट बढ़ाने के बजाय घटाने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि 70 हजार अनऑथोराइज घरों को रेगुलराइज करने का काम हमारी एमसीडी ने किया। 13 हजार कर्मचारियों को एमसीडी ने  रेगुलराइज किया। 17 मल्टी लेवल पार्किंग कंस्ट्रक्शन करके बनाया। 9 मल्टी लेवल पार्किंग पर काम चल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली MCD चुनाव में कांग्रेस के बड़े वादे, सभी पेंडिंग हाउस टैक्स माफ, गांवों में नहीं देना होगा टैक्स


इसके साथ ही नड्डा ने यह भी कहा कि 5 लाख 82 हजार स्ट्रीट लाइट में नए एलईडी बल्ब लगाए गए। साढ़े 9 लाख पुराने बल्ब को निकालकर नए LED बल्ब लगाए गए। 80% घरों से आज डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन हो रहा है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस चल रही है। हमने काम किया है काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। सत्येंद्र जैन के बहाते उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि केजरीवाल ने तो जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया। शिक्षा की बात करें तो रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया। मनीष सिसोदिया को तो शर्म आनी चाहिए, जो इतने बड़े झूठ पे झूठ बोल रहा है। आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच से वार-पलटवार का दौर भी लगातार जारी है। 

प्रमुख खबरें

EVM एक चोर मशीन है, सुनिश्चित करें कि आपने सही पार्टी को वोट दिया है : Farooq Abdullah

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार