अपने निर्णयों में घायल व्यक्तियों की चोट का उल्लेख करें न्यायिक अधिकारी: इलाहबाद उच्च न्यायालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2025

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूरे प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों को निर्णयों में, घायल व्यक्तियों की चोट का आवश्यक रूप से उल्लेख करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति राजीव मिश्र और न्यायमूर्ति अजय कुमार की खंडपीठ ने सुनील कुमार यादव नामक एक व्यक्ति की अपील खारिज करते हुएकहा, “हमें यह देखकर दुख हुआ कि निचली अदालत के न्यायाधीश ने अपने निर्णय में मृतक के शव पर लगी चोट का उल्लेख नहीं किया।”

अदालत ने कहा, “उच्च न्यायालय ने तीन मार्च, 2002 और तीन मार्च, 1982 को जारी सर्कुलर में न्यायिक अधिकारियों को निर्णयों में घायल व्यक्तियों की चोट का उल्लेख करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था। हमें उम्मीद और विश्वास है कि सभी न्यायिक अधिकारी उक्त परिपत्र का अनुपालन करेंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई