पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज का तांडव मचा है: सिंधिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2019

हरदोई। कांग्रेस महासचिव ज्योतरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में  योगी राज  में नफरत और असहिष्णुता का माहौल है। सिंधिया ने हरदोई लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र वर्मा के समर्थन में एक जनसभा में कहा,  जब से योगी की सरकार आई है, तब से नफरत और असहिष्णुता का माहौल है। उन्होंने कहा, किसान पस्त है । नौजवान बेरोजगार है और महिलाएं असुरक्षित हैं । पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज का तांडव मचा के रख दिया है। 

इसे भी पढ़ें: जनता से भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधने का आह्वान: ज्योतिरादित्य सिंधिया

उन्होंने कहा,  कहां गए वे गोरक्षक ... गोरक्षा के नाम पर मासूम लोगों की हत्या करने वाले ... डंडा पीटने वाले ...गौ माता के नाम पर हिंसा के प्रतीक बनने वाले। सिंधिया ने कहा कि दिन में तो महिला खेत में चौकीदारी कर रही है,  रात में मेरा किसान खेत में बैठकर चौकीदारी कर रहा है और देश का चौकीदार 84 देशों का भ्रमण कर रहा है। यह कैसा चौकीदार है जो 84 देशों का भ्रमण करके विदेश के नेताओं को झप्पी दे रहा है और अपने देश के अंदर किसान आत्महत्या कर रहा है। 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई