प्लाज्मा डोनेट कर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कोरोना से लड़ने का दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका भी है

By दिनेश शुक्ल | Jul 09, 2020

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी प्रयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सामने आए हैं। इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करने की पहल की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। 

 

इसे भी पढ़ें: विकास दुबे की गिरफ्तारी मामले में बोले शिवराज, महाकाल की शरण में जाने से नहीं धुलेंगे पाप

इस दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेहत और जान की सुरक्षा करना सभी की प्राथमिकता है। इसका दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सब का भी है। सिंधिया ने कहा कि जो लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं, वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। जिस संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। प्लाज्मा डोनेट करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के अन्य लोगों से भी इस तरह से आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद का आग्रह किया।


प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर