ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 70 सालों में देश में केवल 75 हवाई अड्डे होते थे, पिछले सात सालों में 61 नए हवाई अड्डे बने हैं

By अभिनय आकाश | Aug 19, 2021

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान से भारत के नागरिकों को वापस लाने का संकल्प लिया है। हमारा लोगों को लाने का निरंतर प्रयास रहेगा जब तक हम भारत के आखिरी नागरिक को अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित वापस भारत न लाएं। इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 70 सालों में देश में केवल 75 हवाई अड्डे होते थे, पिछले सात सालों में 61 नए हवाई अड्डे बने हैं। 

इसे भी पढ़ें: महंगाई के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, लोगों को दी अफगानिस्तान जाने की नसीहत

सिंधिया ने कहा कि बड़े विमान इंदौर विमानतल पर आ सकें, इसके लिए उसके विस्तार की जरुरत है। यहां समानांतर डबल रनवे बनाया जाएगा। विस्तार के लिए हमने 2300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है और मुख्यमंत्री से चर्चा भी हो चुकी है। पिछले चार साल में इन 1000 नए हवाई मार्गों में से 363 रूट शुरू किए गए हैं। 100 नए हवाई अड्डों के लक्ष्य में से 59 हवाईअड्डे पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग