दुर्गा पंडाल में गूंजा 'मेरे दिल में काबा...', ममता की ताली पर सियासी बवाल, हमलावर हुई BJP, देखें Video

By अंकित सिंह | Sep 27, 2025

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में, विधायक को "मेरे दिल में काबा है और मेरी आँखों में मदीना है" गाते हुए सुना जा सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताली बजाते और उनके प्रदर्शन का आनंद लेते हुए देखी जा सकती हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने X पर यह वीडियो शेयर किया है।


पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताली बजा रही हैं, जबकि उनके चाटुकार मदन मित्रा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर '...मेरे दिल में काबा है और मेरी आँखों में मदीना है' गा रहे हैं।" वीडियो को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक्स पर साझा किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ममता बनर्जी ने अशुभ पितृ पक्ष के दौरान हिजाब पहनकर कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया, उनके एक सहयोगी मदन मित्रा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर गाया, 'मेरे दिल में काबा है और मेरी आंखों में मदीना है।'"


भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब पूरा देश नवरात्रि मना रहा है, तब इंडिया गठबंधन के नेताओं के दुर्भावनापूर्ण विचार और संदिग्ध भावनाएँ सामने आ रही हैं। मार्च 2014 में, राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें हिंदू धर्म की 'शक्ति' से लड़ना होगा। ऐसा लगता है कि इस नवरात्रि में उस 'शक्ति' पर हमला शुरू हो गया है। हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने बानू मुश्ताक को एक देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई। आज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दुर्गा पंडाल में तालियाँ बजाकर 'दिल में काबा, नज़र में मदीना' गीत का आनंद लिया... इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन संदेह की बात यह है कि नवरात्रि के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में, एक दुर्गा पंडाल में इसे क्यों गाया जा रहा है। 


भाजपा नेता ने सवाल किया कि क्या हिंदू धर्म की 'शक्ति' से लड़ने और उस पर हमला करने और हिंदू धर्म को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जा रही हैं?... पूजा के दौरान किसी दूसरे धर्म का गीत गाना उनके लिए धर्मनिरपेक्षता है। कट्टरपंथी वोट हासिल करने की यही हद है, और देश को इससे अवगत होने की ज़रूरत है। तुष्टिकरण की राजनीति... हम इंडी गठबंधन से सीधा जवाब चाहते हैं; दुर्गा पंडाल में ऐसा गाना गाने के पीछे उनका धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण क्या है... ये वो लोग हैं जो बुलावे पर भी राम मंदिर नहीं गए, अब बिना बुलाए दुर्गा पंडाल में आकर काबा और मदीना के प्रति अपने प्रेम का इज़हार कर रहे हैं। हम राहुल गांधी और ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि उनकी पार्टियाँ इस बारे में क्या सोचती हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी