Kabul Hotel Blast: धमाके से दहला अफगानिस्तान, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

By अभिनय आकाश | Jan 19, 2026

अफ़गान अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को काबुल के मध्य में स्थित एक होटल में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह विस्फोट राजधानी के व्यस्त इलाके शाहर-ए-नाव में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने और यह दुर्घटना थी या हमला, यह जानने के लिए जांच जारी है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने पुष्टि की कि यह विस्फोट शाहर-ए-नाव के एक होटल में हुआ और इसमें कई लोग हताहत हुए।

गृह मंत्रालय ने हताहतों की पुष्टि की

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन क़ानी ने बताया कि विस्फोट में कुछ लोगों की मौत हुई और कुछ घायल हुए। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक हताहतों की सही संख्या जारी नहीं की है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को सील करने के बाद आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलो न्यूज़ द्वारा प्रसारित फुटेज में होटल के पास की सड़क से घना धुआं और धूल उठती दिखाई दे रही है।

प्रमुख खबरें

BJP को मिला नया बॉस! Nitin Nabin निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, कल होगी ताजपोशी, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में भाजपा के विकास एवं विश्वास की निर्णायक जीत

Supreme Court के फैसले पर Abhishek Banerjee का बड़ा हमला, अदालत में हारे BJP और PM Modi

अमेरिका की साम्राज्यवादी सोच के विरुद्ध बन रहे नए समीकरण