फिल्म द लास्ट हुर्रे में एक साथ नजर आएंगी काजोल और रेवती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2021

मुंबई।अभिनेत्री और फिल्मनिर्माता रेवती की आगामी फिल्म ‘द लास्ट हुर्रे’ में अभिनेत्री काजोल नजर आएंगी। एक सच्ची कहानी से प्रेरित ‘द लास्ट हुर्रे’ में ‘‘एक अनुकरणीय मां सुजाता की कहानी है जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना मुस्कान के साथ करती है।’’ इस फिल्म का निर्माण ब्लाइव प्रोडक्शन्स और टेक 23 स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे 'बाहुबली' प्रभास

रेवती राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड’ और 2004 की फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सुजाता के किरदार को अदा करने के लिए काजोल सबसे सही पसंद हैं। वहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि ‘द लास्ट हुर्रे’ की कहानी सुनते ही वह इस किरदार से जुड़ गईं।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा