कलराज मिश्र, वसुंधरा राजे ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। मिश्र और राज ने यहां राधाकृष्णन से उनके आधिकारिक आवास, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में अलग-अलग मुलाकात की।

राधाकृष्णन ने शुक्रवार उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। अधिकारियों ने बताया कि राधाकृष्णन शुक्रवार शाम को आधिकारिक आवास में चले गए। संसद भवन परिसर के निकट नए परिसर के निर्माण से पहले, विभिन्न उपराष्ट्रपति मौलाना आजाद रोड स्थित उपराष्ट्रपति निवास में रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद