By अभिनय आकाश | Jan 02, 2026
साल के पहले ही दिन कमाल खान योगी के सामने घुटने टेक चुके हैं। माफी मांग रहे हैं। दरअसल, केआरके के नाम से मशहूर कमाल खान ने योगी आदित्यनाथ जैसी शख्सियत पर पोस्ट करने से पहले उसकी सच्चाई जानने, उसके तथ्य को वेरीफाई करने की जरा सी जहमत नहीं उठाई। मूवी क्रिटिक की तरह योगी पर बस पोस्ट कर डाला जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। कमाल खान ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे फौरन डिलीट भी करना पड़ा और हाथों हाथ योगी से हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी।
केआरके ने फर्जी पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांग ली है और उसे डिलीट भी कर दिया है, लेकिन लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। यह एफआईआर लखनऊ के नरही इलाके के राजकुमार तिवारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। तिवारी ने आरोप लगाया है कि केआरके ने आदित्यनाथ के बारे में फर्जी पोस्ट साझा करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की है। तिवारी ने अपनी शिकायत में लिखा, एक फर्जी अखबार की क्लिपिंग का इस्तेमाल करके महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के नाम से एक झूठा और फर्जी बयान दिया गया है। यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है, जो निंदनीय है। इससे हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अब केआरके के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अपने माफीनामे वाले पोस्ट में कमाल खान ने साफ लिखा कि जब मुझे पता चला कि यह फेक न्यूज़ है तो मैंने कुछ देर बाद ही पोस्ट को डिलीट कर दिया। मैं भविष्य में और सचेत रहने की कोशिश करूंगा।