हमारी माँ-बहन का अपमान करने वाले कमलनाथ और कांग्रेस को प्रदेश से बाहर करना है

By दिनेश शुक्ल | Oct 22, 2020

भोपाल। प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ तो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वे क्या किसी गरीब का दर्द समझेंगे। गरीबों, किसानों का दर्द समझने का कार्य तो हमारे किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। कमलनाथ तो अपने दंभ और गुरूर में मस्त हैं। उन्हें प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है। यदि मतलब होता तो 15 माह तक उन्होंने डबरा, टेकनपुर के विकास कार्य किए के लिए पैसे क्यों नहीं दिए। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और कमलनाथ को तो अब हम सपने में भी दिखाई देते हैः शिवराज सिंह चौहान

उन्होंने कहा कि 2003 से पहले चंबल में डाकुओं का आतंक था। डाकू घर में घुसकर लोगों को मार देते थे। डाकुओं ने लिखीराम कांवरे की हत्या कर दी थी, लेकिन तब की तत्कालीन सरकार डाकुओं का कुछ नहीं कर सकी। 2003 के बाद से चंबल के बीहड़ों से डाकुओं का सफाया हो गया। अब पूरा चंबल डाकुओं से मुक्त है। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली आती तो बहुत कम थी, लेकिन जाती बहुत ज्यादा थी। सड़कों की स्थिति इतनी गंभीर थी कि गड्ढों में सड़क होती थी या सड़कों में गड्ढे पता ही नहीं चलता था, लेकिन आज बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विकास कार्यों की लंबी सूची है, जिसको गिनाने-गिनाते सुबह हो जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि जब कमलनाथ डबरा आए तो वे हमारी मातृशक्ति का अपमान करके चले गए। यदि भी बाहर व्यक्ति हमारे घर में आकर हमारी मां-बहन का अपमान करेगा तो उसे कैसे सहन किया जा सकता है, इस अपमान का बदला लेकर कांग्रेस और कमलनाथ को प्रदेश से बाहर करना है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग