'कमलनाथ को देना पड़ रहा हिंदू होने का प्रमाण', CM शिवराज ने याद की पूर्व PM की यह बात

By अनुराग गुप्ता | May 30, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी को अब प्रमाण देना पर है कि वो हिंदू हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता ने खुद को हिंदू बताते हुआ कहा था कि हम धर्म को अपनी राजनीति का आधार नहीं मानते। 

इसे भी पढ़ें: MP में 47 दिन बाद खरगोन हिंसा को लेकर गर्मायी सियासत, नरोत्तम मिश्रा बोले- जल्द होगी बड़ी कार्रवाई तो कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप  

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी को अब प्रमाण देना पर है कि वो हिंदू हैं ये तो अटल जी पहले ही कह चुके हैं कि हिंदू तन-मन, हिंदू जीवन और रग-रग हिंदू मेरा परिचय और कमलनाथ जी को अब ये याद आ रहा है। इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निशाना साधा था।

नरोत्तम मिश्रा ने तो कमलनाथ और राहुल गांधी को इच्छाधारी हिंदू बताया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ और राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं और इन लोगों को चुनाव आते ही हिंदू होने की याद आती है। कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं जब भगवान राम और रामसेतु का विषय आया था तब वो चुप थे। यह ऐसे हिंदू हैं जब इनके मित्र के द्वारा राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाए गए थे, उस वक्त वो चुप थे। सिखों के कत्लेआम, यासीन मलिक की सजा, ज्ञानवापी विषय में चुप रहने वाले हिंदू हैं। 

इसे भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में 25 जून से 8 जुलाई तक होंगे मतदान 

भाजपा पर बरसे थे कमलनाथ

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं। हम धर्म को अपनी राजनीति का आधार नहीं मानते। हम धर्म को इवेंट नहीं बनाते। हमारा धर्म हमारे परिवार का इवेंट होता है, यह राजनीति का इवेंट नहीं होता है। अधिवक्ताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने यह तमाम बातें कही थीं।

प्रमुख खबरें

Nathuram Godse Birth Anniversary: महात्मा गांधी की हत्या कर खुद पर गर्व करते थे नाथूराम गोडसे, जानिए रोचक बातें

Income Tax Department ने आगरा में छापे के दौरान 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

Gurugram की झुग्गी बस्ती में लगी आग, 65 झुग्गियां जलकर खाक

Neelam Sanjeev Reddy Birth Anniversary: आंध्र प्रदेश के पहले सीएम और देश के छठे राष्ट्रपति थे नीलम संजीव रेड्डी