कमलनाथ ने लिखा शिवराज सरकार अजब-गजब लगाया दोहरे चरित्र का आरोप, शिवराज सिंह ने दिया यह जबाब

By दिनेश शुक्ल | Jan 03, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जांच एजेंसियों द्वारा सीधे कार्यवाही करने पर रोक लगाने और भोपाल को छोडक़र प्रदेश के सभी कोविड सेंटर बंद किए जाने के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने शिवराज सरकार पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हए निशाना साधा है। कमलनाथ ने रविवार सुबह ट्वीट कर शिवराज सरकार के उस फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी, संक्रमण का आँकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त और शिवराज सरकार ने भोपाल को छोडक़र प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये?

 

इसे भी पढ़ें: पत्थरबाजी सामान्य अपराध नहीं, सजा के लिए बनाएंगे कड़ा कानून : शिवराज सिंह चौहान

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने जांच एजेंसियों पर सीधे सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की बजाय सरकार से अनुमति लेने के फैसले पर भी सवाल उठते हुए लिखा कि एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियो को अब सरकार से अनुमति लेना आवश्यक ? शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के यह उदाहरण...शिवराज सरकार अजब है - गजब है ? बता दें कि बंद किए गए कोविड सेंटरों में केवल मामूली लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाया गया था। लेकिन इन सेंटरों में मरीजों की संख्या न के बराबर थी और कुछ केंद्र तो खाली पड़े हुए थे। इसलिए मप्र के अपर संचालक आइडीएसपी ने भोपाल को छोड़ कर राज्य के बाकी सभी सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी किये हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार का बहुप्रत्याशित मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट में फिर शामिल

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि क्या कमलनाथ जी चाहते हैं कि कोविड सेंटर हमेशा खुले रहें ? प्रदेश में कोविड-19 पूरी तरह से नियंत्रित है। इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। होम आइसोलेशन का भी इंतजाम है। आवश्यकता होगी तो फिर कोविड सेंटर खोल देंगे, लेकिन केवल खोलने के लिए खोलना, इसका कोई औचित्य नहीं है। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। उनके नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बहुत सफलतापूर्वक लड़ा गया है। इंडिपेंडेंट एजेंसी के सर्वे में भी मोदी जी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। कोविड काल में भी उन्होंने जैसा नेतृत्व किया है, वह अद्भुत है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग