अमेरिका की VP कमला हैरिस ने की स्कॉट मॉरिसन से बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021

वाशिंगटन।अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमार के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। हैरिस का एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेता को किया गया यह पहला कॉल है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार हैरिस और मॉरिसन ने साथ मिल कर काम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद आर्थिक बहाली के लिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ काम करने की जरूरत पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में एक और भारतीय-अमेरिकी की हुई बड़े पद पर नियुक्ति

इस दौरान हैरिस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने की बात दोहराई। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों खासतौर पर जलवायु परिवर्तन से पेश आने वाली चुनौतियों, चीन और म्यांमा के हालात से पैदाहुई चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

प्रमुख खबरें

Odisha में पाइपलाइन बिछाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

West Bengal के मालदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत

Tamil Nadu: कनिष्ठ विद्यार्थियों की रैगिंग करने के आरोप में एमबीबीएस के दो छात्र निलंबित

Russia ने ब्रिटेन की कार्रवाई के जवाब में उसके रक्षा अताशे को निष्कासित किया