Kamdhenu Ventures इस महीने शेयर बाजार में होगी सूचीबद्ध: समूह सीएमडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2023

नयी दिल्ली। कामधेनु समूह की पेंट्स कारोबार से संबंधित कंपनी कामधेनु वेंचर्स इस महीने प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध हो जाएंगी। कामधेनु समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रबंधन पर बेहतर ध्यान देने और संचालन में लचीलापन लाने के उद्देश्य से पेंट्स कारोबार पिछले साल समूह के इस्पात कारोबार से अलग हो गया था। उन्होंने बताया कि इसके सूचीबद्ध होने के साथ विभिन्न माध्यमों से 200 करोड़ रुपये जुटाए और पेंट्स व्यापार का विस्तार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य पेंट्स कारोबार से अगले पांच सालों में 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का है।

इसे भी पढ़ें: Billionaires List: चौथे नंबर पर खिसक गए गौतम अडानी, आगे निकला ये अरबपति, जानें Musk का हाल

मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) हरीश अग्रवाल ने कहा, कामधेनु वेंचर्स ने सात सितंबर 2022 की रिकॉर्ड तिथि पर कामधेनु लिमिटेड के शेयरधारकों को पांच रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,69,35,500 शेयर भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि नए उपक्रम को बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) से सूचीबद्ध होने की सैद्धांतिक सहमति नवंबर 2022 में मिल गई थी। कामधेनु का पेंट विनिर्माण संयंत्र राजस्थान के चोपंकी में स्थित है। कंपनी डिस्टेंपर, इनेमल और पुट्टी भी बनाती है।

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं