Billionaires List: चौथे नंबर पर खिसक गए गौतम अडानी, आगे निकला ये अरबपति, जानें Musk का हाल

 Adani slipped number four
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 12 2023 1:47PM

बेजोस की नेटवर्थ 5.23 अरब डॉलर बढ़ गई, जिससे एक ही झटके में उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर हो गई। हालांकि दशमलव के बाद अंतर दिखाई दे रहा है, बेजोस की नेटवर्थ अडानी की तुलना में थोड़ी अधिक है।

भारत और एशिया के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून गौतम अडानी को नए साल में बड़ा झटका लगा है। अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स बुधवार तक उनकी कुल संपत्ति 91.2 करोड़ डॉलर घटकर 118 अरब डॉलर रह गई। पिछले साल अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 44 अरब डॉलर हो गई और वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति थे। लेकिन इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अमेरिकी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अमीर लोगों की लिस्ट में उन्हें पीछे छोड़ दिया है। 

इसे भी पढ़ें: गौतम अडानी ने कहा कि कॉलेज पूरा नहीं कर पाने का मलाल है

बेजोस की नेटवर्थ  5.23 अरब डॉलर बढ़ गई, जिससे एक ही झटके में उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर हो गई। हालांकि दशमलव के बाद अंतर दिखाई दे रहा है, बेजोस की नेटवर्थ अडानी की तुलना में थोड़ी अधिक है। आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट 182 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दूसरे शब्दों में, उन्होंने एक दिन में लगभग दो अरब डॉलर कमाए। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क 132 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ बढ़कर 2.78 अरब डॉलर हो गई। हालांकि, इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ को 4.84 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Gautam Adani: 26/11 हमले में मौत मेरे 15 फुट की दूरी पर थी, राहुल के आरोप, PM मोदी से फायदा, सभी पर खुलकर बोले अडानी

सूची में कौन है?

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेरिकी दिग्गज निवेशक वारेन बफेट हैं, जिनकी कुल संपत्ति 111 अरब डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (111 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिसन (98 अरब डॉलर) सातवें, मुकेश अंबानी (87.6 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (85.6 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बाल्मर (84.6 अरब डॉलर) दसवें स्थान पर हैं। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 50.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़