Kangana Ranaut और Javed Akhtar ने रहमान की टिप्पणी से असहमति जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

संगीतकार ए आर रहमान द्वारा रविवार को ‘सांप्रदायिक’ संबंधी अपनी टिप्पणी पर सफाई पेश किए जाने के बीच कंगना रनौत ने उन्हें ‘‘पूर्वाग्रही’’ करार दिया जबकि गीतकार जावेद अख्तर का कहना है कि वह रहमान से असहमत हैं। दूसरी तरफ, वरुण ग्रोवर ने रहमान को एक दिग्ग्ज संगीतकार बताते हुए कहा कि उन पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए हमला किया गया है।

रहमान ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने हाल में दिए गए एक साक्षात्कार में अपनी टिप्पणी के बाद हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि इरादे ‘‘कभी-कभी गलत समझे जा सकते हैं’’, लेकिन वह अपने शब्दों से किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे।

‘रोजा’, ‘बॉम्बे’ और ‘दिल से...’ जैसी फिल्मों में अपने संगीत के लिए पहचाने जाने वाले रहमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने यह स्पष्टीकरण दिया। रहमान की यह टिप्पणी बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक साक्षात्कार के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में हिंदी फिल्म उद्योग में उन्हें कम काम मिल रहा है और इसका कारण ‘‘सांप्रदायिक’’ भी हो सकता है।

इस बीच, भाजपा सांसद रनौत ने रहमान की आलोचना करते हुए उन्हें ‘‘पूर्वाग्रही और घृणास्पद’’ व्यक्ति करार दिया तथा दावा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए रहमान से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए संगीत तैयार करने से इनकार कर दिया था। रहमान के साथ कई फिल्मों में काम करने वाले लेखक-गीतकार अख्तर ने कहा कि वह ‘‘सांप्रदायिक पूर्वाग्रह’’ के दावे से सहमत नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

डेनमार्क, अब एक्शन का वक्त आ गया...20 सालों से NATO की चेतावनी को किया नजरअंदाज, ग्रीनलैंड पर हमले का आदेश देने वाले हैं ट्रंप?