By रेनू तिवारी | Jan 09, 2020
दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म छपाक की रिलीज से पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा किया और परिसर में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ी रही। इस अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कई बॉलीवुड हस्तियों ने सराहना की। अनुराग कश्यप, पूजा भट्ट, अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा, लीजा रे, विशाल ददलानी और सुधीर मिश्रा जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके इस काम की प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म छपाक के खिलाफ कोर्ट में दायर हुई याचिका
दीपिका पादुकोण ने जेएनयू में केवल पीआर किया
दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के कदम को कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म छपाक के प्रमोशन के साथ जोड़ा हैं। रंगोली चंदेल ने दीपिका को औसत दर्जे की एक्ट्रेस कहते हुए कहा कि वह पीआर क्यून हैं। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वह जेएनयू गयी थी। रंगोली ने कहा कि वह अगर कोई विचारधारा का समर्शन करती तो इससे पहले दीपिका किसी मुद्दे पर खुल कर क्यों नहीं बोली? इसके साथ ही रंगोली ने कहा कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जेएनयू में केवल पीआर किया है।
उरी-पुलवामा हमले के समय कहा थी दीपिका पादुकोण?
फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के JNU विजिट को पीआर स्टंट बताया हैं। रंगोली ने कहा कि अगर ये पीआर नहीं हैं तो क्या है इससे पहले दीपिका पादुकोण ‘क्या कभी उरी, पुलवामा, आर्टिकल 370, या फिर CAA के बारे में या देश में कभी भी किसी मुद्दे के बारे में कभी भी किसी आइडियोलॉजी का साथ दिया? मैं अभी भी नहीं मानती कि उसको JNU के स्टूडेंट में थोड़ा भी इंटरेस्ट है। यह बस पैसे में इंटरेस्ट रखते हैं। मुझे अच्छा लगा उसने ओपनली यह किया लेकिन उनका इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए कि उन्होंने JNU में ओपनली पीआर किया।'
रंगोली ने छपाक के मुद्दे की तारीफ की थी
आपको बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इन ट्वीट्स से पहले कंगना रनौत का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कंगना कहती है कि फिल्म छपाक के ट्रेलर को देखकर मुझे मेरी बहन रंगोली के साथ हुए हादसे की सारी यादें ताजा हो गई। अपने और अपने परिवार की खारित मेरी बहन रंगोली की हिम्मत मुझे हर मुश्किल हालात से पंगा लेने के लिए प्रेरित करती हैं। कंगना ने आगे कहा कि मैं और मेरा परिवार मेघना गुलजार और और दीपिका पादुकोण को धन्यवाद करता है कि उन्होंने इस मुद्दे पर फिल्म बनाई।
इसे भी पढ़ें: दीपिका विवाद पर जावड़ेकर बोले, विचार प्रकट करने के लिए कोई भी कहीं जा सकता है
आपको बता दे कि एक तरफ रंगोली ने दीपिका की फिल्म की तारीफ कि और जब दीपिका जेएनयू तो उनके जेएनयू जानें को उनका पीआर स्टंट बताया।