भाकपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में कन्हैया कुमार का नाम नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में छात्र नेता कन्हैया कुमार को जगह नहीं दी है। यह इस ओर इशारा करता है कि बिहार में राजद के साथ सीटों के बंटवारे संबंधी बातचीत में गतिरोध है। वामपंथी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि उसने आगामी चुनावों में 24 राज्यों में 53 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है और 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। 

 

भाकपा नेता डी राजा ने कहा, “राजद के साथ हमारी बातचीत जारी है और बातचीत पूरी होने के बाद ही हम कन्हैया कुमार पर कोई फैसला लेंगे। राज्य एवं प्रदेश इकाइयों, दोनों ने उनके लिए एक सीट चुनी है और हमें देखना होगा कि राजद के साथ बातचीत के क्या नतीजे निकलते हैं।” उन्होंने संकेत दिया कि अगर राजद उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उनकी पार्टी नये सिरे से विचार करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: केवल साढ़े तीन रुपये देकर किसानों का मजाक बना रहे हैं PM मोदी: राहुल गांधी

 

माना जा रहा है कि भाकपा ने कन्हैया कुमार के लिए बेगुसराय सीट की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद छात्र नेता को सीट दिए जाने के खिलाफ है क्योंकि उनकी भूमिहार जाति उनकी पार्टी के पक्ष में नहीं जाएगी। साथ ही राजद का मानना है कि बिहार में एकमात्र लेफ्ट पार्टी जिसकी मौजूदगी एवं जनाधार ठीक-ठाक है, वह भाकपा (एमएल) है।

 

प्रमुख खबरें

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11