विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

By अनुराग गुप्ता | Jun 07, 2022

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है और इसी के साथ ही एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। जबकि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज केएल राहुल की अगुवाई में खेली जाएगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया। 

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट के मक्का में शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि, 23वें ओवर में 23 सेकंड के लिए रोका गया मुकाबला, देखें वीडियो 

उन्होंने कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों को टी20 को लेकर अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलने की क्षमता है लेकिन जब रन बनाने की बारी आती है तो जल्द ही आउट हो जाते हैं। दरअसल, इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है। इसके पहले खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। क्योंकि पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम सेमीफाइनल तक में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी।

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 120 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 15 मैचों में 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए। जबकि आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 मैचों में 115.99 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। ऐसे में इन खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

कपिल देव ने अनकट यूट्यूब चैनल पर कहा कि प्रतिष्ठा काफी बड़ी है और शायद, दबाव बहुत अधिक है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको निडर क्रिकेट खेलना होगा। ये सभी खिलाड़ी (विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल) 150-160 स्ट्राइक रेट से खेल सकते हैं। इतने बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन जब रन बनाने की बारी आती है तो सब आउट हो जाते हैं। समय आ गया है, आप बाहर निकलें और इसलिए आप पर दबाव बनना शुरू हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: द्विपक्षीय टी20 श्रृंखलायें कोई याद नहीं रखता, सिर्फ विश्व कप में हो ट्वेंटी20 क्रिकेट: शास्त्री 

टीम के साथ नहीं कर रहे न्याय

उन्होंने कहा कि अगर आप केएल राहुल के बारे में बात करते हैं तो आपको उनसे 20 ओवर खेलने के बारे में बात करने की ज़रूरत है और अगर वह 80-90 रन बनाते हैं तो यह काफी अच्छा है। लेकिन अगर आप 20 ओवर खेलते हैं और आप 60 नाबाद वापस आ रहे हैं तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको खिलाड़ियों को बदलना होगा। यदि वे बड़े खिलाड़ी हैं तो उन्हें टीम पर बड़ा प्रभाव डालने की जरूरत है। आप सिर्फ नाम के कारण बड़े नहीं हैं, बल्कि प्रदर्शन पर बड़े होने की जरूरत है। यदि आप एक बड़ा नाम हैं तो आपको उस तरह क्रिकेट खेलना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी