'गुरु' वाले बयान पर दिल्ली में बवाल, Kapil Mishra की मांग- Arvind Kejriwal मंगवाएं Atishi से माफी

By अंकित सिंह | Jan 13, 2026

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी की गुरु तेग बहादुर पर कथित टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनसे माफी मांगने को कहना चाहिए था। मिश्रा ने AAP नेतृत्व पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि वे इस गंभीर मामले पर चुप नहीं रहेंगे। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप हुआ, जब विपक्ष की नेता ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान पर बहस के दौरान अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उस दिन से आतिशी गायब हैं; उन्हें मीडिया के सामने न आने का आदेश दिया गया है। इस पाप को छिपाने के लिए अरविंद केजरीवाल के आदेश पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की व्यवस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: क्या इस बार नहीं चल पायेगा Mamata Banerjee का खेला? इतनी परेशान क्यों है TMC?


कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि मैं भगवंत मान जी से कहना चाहता हूं, इस पाप में भागीदार न बनें... इसके बाद आतिशी का जिस तरह गायब होना यह दर्शाता है कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया... हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को आतिशी से इस मामले में माफी मांगने को कहना चाहिए था। मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि वे मीडिया के सामने आएं। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के कथित तौर पर प्रसारित किए गए छेड़छाड़ वाले वीडियो के विरोध में नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर व्यापक प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई आम आदमी पार्टी विधायकों और पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया। यह विरोध प्रदर्शन कपिल मिश्रा समेत भाजपा नेताओं द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के बाद हुआ है, जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि उसमें छेड़छाड़ करके आतिशी के बोले ही न हुए शब्द शामिल किए गए हैं और सिख गुरुओं का कथित तौर पर अपमान किया गया है। दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "AAP कार्यकर्ता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से माफी की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर हम भाजपा कार्यालय के पास आए हैं। यह साबित हो चुका है कि भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी के वीडियो में झूठे शब्द डाले और देश में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"

 

इसे भी पढ़ें: आम आदमी की Party का चुनावी मंत्र! Arvind Kejriwal बोले- जनता जिसे चाहेगी, AAP उसे Ticket देगी


इस बीच, एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9 जनवरी की एक फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो क्लिप में आतिशी ने "गुरु" शब्द का उच्चारण नहीं किया था। विज्ञप्ति में आगे स्पष्ट किया गया कि 9 जनवरी, 2026 की फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में मौजूद ऑडियो में आतिशी ने 'गुरु' शब्द का उच्चारण नहीं किया है। इसके अलावा, वीडियो में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है ताकि कैप्शन में ऐसे शब्द जोड़े जा सकें जो आतिशी ने कभी नहीं बोले।

प्रमुख खबरें

Alyssa Healy का चौंकाने वाला Retirement, T20 World Cup से पहले भारत के खिलाफ खेलेगी आखिरी Series

New Tata Punch का Command Max अवतार! धांसू Look, Smart फीचर्स और CNG का भी ऑप्शन

Gen Z को लेकर PM Modi का बयान सही है या Manish Tewari की चिंता सही है?

Winter Special: अब Hot Chocolate नहीं करेगा बीमार, बस फॉलो करें ये Ayurvedic Health Tips