कपिल शर्मा इंसानों का भी सम्मान करना सीखेंः सुनील ग्रोवर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2017

मुंबई। अभिनेता सुनील ग्रोवर ने अपने और हॉस्य कलाकार कपिल शर्मा के बीच तकरार पर चुप्पी तोड़ते हुये सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर कहा है कि ‘‘इंसानों के अलावा जानवरों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिये।’’ कपिल ने सुनील के साथ तकरार को लेकर जारी अफवाहों पर यह कहते हुये विराम लगाने का प्रयास किया था कि वह अपने सहकर्मी से एक कलाकार के तौर पर प्रेम करते हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ के 35 वर्षीय मेजबान ने एक विमान में साथ सफर करने के दौरान दोनों के बीच हुई कहा सुनी की खबरों को फेसबुक पर खारिज किया था। हालांकि ग्रोवर ने ट्वीट करके कहा कि वह कपिल के व्यवहार से काफी आहत हैं।

सुनील ग्रोवर ने लिखा है, ‘‘भाई जी। हां, आपने मुझे काफी दुख पहुंचाया है। हमने आपसे काफी कुछ सीखा। केवल एक सलाह देना चाहता हूं कि जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिये। हर कोई आपके जैसा सफल नहीं होता। सभी आप जैसे प्रतिभाशाली नहीं होते। अगर सब आप जैसे प्रतिभाशाली हो जाएंगे तो आपकी कद्र कौन करेगा।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘इसलिए, उनकी मौजूदी के प्रति आभार रखिए। अगर कोई आपकी गलतियां बता रहा है तो उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग मत कीजिए और ऐसी महिलाओं, जिन्हें आपके स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है उनके सामने अभद्र भाषा के प्रयोग से बचिए। वे सिर्फ संयोग से आपके साथ सफर कर रही हैं।’’ कपिल के कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील ने कहा है, ‘‘यह आपका कार्यक्रम है और आप किसी को भी कभी बाहर कर सकते हैं, यह आभास कराने के लिए शुक्रिया।''

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म