एक्टिंग छोड़कर बिजनेस वूमेन बनीं Kareena Kapoor Khan! निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में Pluckk के साथ की साझेदारी

By रेनू तिवारी | Aug 10, 2023

नयी दिल्ली। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में 'प्लक' में हिस्सेदारी हासिल की है। प्लक भारत के जीवनशैली-केंद्रित ताजे फल और सब्जी क्षेत्र का एक प्रमुख नाम है। प्लक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस निवेश के साथ-साथ करीना कंपनी के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगी। हालांकि लेन-देन की सटीक वित्तीय शर्तें अज्ञात हैं, यह सहयोग प्लक और करीना कपूर खान दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास का प्रतीक है। उनकी भागीदारी न केवल फलों और सब्जियों के उद्योग में एक निवेशक और ब्रांड प्रतिनिधि के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करती है, बल्कि प्लक के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें: Don 3 से Ranveer Singh की पहली झलक रिलीज, भड़के शाहरुख खान के फैंस बोले- बॉलीवुड का सबसे सस्ता डॉन

 

करीना कपूर खान प्लक की बनीं निवेशक और ब्रांड प्रतिनिधि

 फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने ताजा फलों एवं सब्जियों की बिक्री करने वाले ब्रांड ‘प्लक’ में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा वह प्लक की ब्रांड अम्बैसडर भी होंगी। हालांकि, इस साझेदारी से जुड़े वित्तीय पहलुओें का ब्योरा नहीं दिया गया है। प्लक ने बयान में करीना के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए कहा, ‘‘यह न केवल हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है बल्कि करीना भी कंपनी में एक हिस्सेदारी लेकर इससे जुड़ रही हैं।’’

इसे भी पढ़ें: आखिर Asha Bhosle ने क्यों कहा, मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं, Lata Didi को ऐसे किया याद

प्लक क्या है?

वर्ष 2021 में स्थापित प्लक ताजा फलों एवं सब्जियों की बिक्री करने वाला अग्रणी ब्रांड है। फिलहाल इसका परिचालन मुंबई एवं बेंगलुरु शहरों में हो रहा है। आने वाले समय में इसके कारोबार का देश के अन्य शहरों में विस्तार करने की भी योजना है। कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रतीक गुप्ता ने कहा, ‘‘करीना कपूर खान के साथ हमारी साझेदारी हमें बड़े लक्ष्य तक ले जाएगी। हमारा लक्ष्य ताजा फलों एवं सब्जियों का एक राष्ट्रीय स्तर का ब्रांड बनने का है। प्रतीक गुप्ता द्वारा सह-स्थापित और एक्सपोनेंटिया वेंचर्स से सीड फंडिंग द्वारा समर्थित, ब्रांड वर्तमान में बेंगलुरु और मुंबई में संचालित होता है। कंपनी का मुख्य फोकस "फार्म-टू-टेबल" अवधारणा में निहित है, जो बिचौलियों को खत्म करते हुए उपभोक्ताओं को सीधे प्रीमियम फलों और सब्जियों की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है।

 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री