आखिर Asha Bhosle ने क्यों कहा, मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं, Lata Didi को ऐसे किया याद

Asha Bhosle
ANI
अंकित सिंह । Aug 8 2023 7:15PM

आशा को कार्यक्रम के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने 1945 में मुंबई आने के बाद हिंदी गाने गाना शुरू किया और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी कलाकार और संगीतकार उनकी आंखों के सामने पैदा हुए थे।

महान पार्श्व गायिका आशा भोंसले ने मंगलवार को भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी विरासत के सम्मान में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इवेंट के दौरान, उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर को याद किया और बताया कि कैसे आज मौजूद हर कलाकार उनके सामने पैदा हुआ था और वह भारतीय शोबिज से जुड़ी हर कहानी जानती हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशा ने नए जमाने के संगीतकारों से बातचीत की और कहा कि उन्हें आज भी अपने जमाने में इंडस्ट्री में हुई घटनाएं याद आती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 को यूएई और ओमान में मिला 12+ का सर्टिफिकेशन

मैं इस फिल्म लाइन का आखिरी मुगल 

आशा को कार्यक्रम के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने 1945 में मुंबई आने के बाद हिंदी गाने गाना शुरू किया और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी कलाकार और संगीतकार उनकी आंखों के सामने पैदा हुए थे। उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी पुरानी कहानियाँ, उस समय के फिल्म निर्माता और संगीत निर्देशक याद हैं। मैं उन सभी को जानती थी। आज, यदि आप फिल्म उद्योग का इतिहास जानना चाहते हैं, तो केवल मैं ही आपको यह बता सकती हूं।” उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ मैं ही फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास जानती हूं। इतनी सारी कहानियाँ हैं कि अगर मैं उनके बारे में बात करना शुरू करूँ तो उन्हें ख़त्म करने में 3-4 दिन लग जाएँगे। मैं कुछ भी नहीं भूला हूं। मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुगल हूं।'

इसे भी पढ़ें: Attari–Wagah Border पर BSF कमांडो के साथ Kiara Advani ने शूट किया स्पेशल प्रोग्राम, अफसरों से भी की मुलाकात | See Picture

लता दीदी की नकल करना बहुत मुश्किल 

प्रेस वार्ता के दौरान, वह दर्शकों के लिए प्रतिष्ठित गाना 'ये वादा रहा' गाते हुए भी देखी गईं। अगले महीने 'चुरा लिया है तुमने' गायिका दुबई में 'आशा 90 लाइव कॉन्सर्ट' में प्रस्तुति देंगी। आशा भोंसले ने कहा, ''मुझे सुनिधि चौहान पसंद हैं। वह हर तरह के गाने गा सकती हैं। बहुत अच्छी आवाज़ है, उसकी आवाज़ अलग है। बाकी सभी लोग लता जी की नकल करते हैं, वह नहीं। यह सुनना मुझे अच्छा लगता है।" उन्होंने अपनी लता दीदी के साथ अपनी यादें भी ताजा कीं। उन्होंने कहा, ''हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे, वह बड़ी बहन थीं, मां थीं और एक गायिका भी थीं। हम उनका सम्मान करते थे. किसी में उससे सवाल करने की हिम्मत नहीं थी। हम उससे डरते थे। वह बहुत अच्छा गाती थी। किसी के लिए भी उनकी नकल करना बहुत मुश्किल है।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़