By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2025
कर्नाटक विधानसभा ने बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने संबंधी एक विधेयक मंगलवार को पारित कर दिया।
हालांकि, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुझाव दिया कि श्रद्धांजलि स्वरूप पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किसी मौजूदा विश्वविद्यालय के बजाय किसी नये विश्वविद्यालय का नाम रखा जाना चाहिए।
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि किसी मौजूदा विश्वविद्यालय का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखना उनका सम्मान नहीं है। भाजपा विधायक सुरेश गौड़ा ने कहा कि तुमकुर विश्वविद्यालय का नाम भी शिवकुमार स्वामीजी के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिन्हें उनके अनुयायी नादेदादुवा देवरु (चलता-फिरता भगवान) कहते थे।