कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

नयी दिल्ली|  निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 146.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए कर्ज और खर्च में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

कर्नाटक बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 135.37 करोड़ रुपये था। बैंक की आलोच्य तिमाही के दौरान कुल आय घटकर 1,761.55 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,878.74 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (जीएनपीए) अनुपात बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3.16 प्रतिशत पर था।

प्रमुख खबरें

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल, Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक

Lok Sabha Elections: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से नामांकन दाखिल किया

भारत-चीन है जेनोफोबिक, बाइडेन ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा- बाहरी लोगों से नफरत करने की वजह से ही...