Karnataka: भाजपा छोड़कर आए शेट्टार को कांग्रेस ने दिया तोहफा, विधान परिषद चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार

By अंकित सिंह | Jun 19, 2023

कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को विधान परिषद भेजने की तैयारी में है। कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधान परिषद उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें से एक नाम जगदीश शेट्टार का भी है। जगदीश शेट्टार हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव हार गए थे। शेट्टार के अलावा, कांग्रेस ने 30 जून को होने वाले एमएलसी उपचुनाव के लिए तिप्पनप्पा कामकनूर और एनएस बोसेराजू को भी उम्मीदवार बनाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Nehru Memorial को लेकर बवाल क्यों, कर्नाटक में तुष्टिकरण की राह पर कांग्रेस!


भाजपा के तीन नेताओं- लक्ष्मण सावदी, बाबूराव चियानचनसुर और आर शंकर ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के टिकट से इनकार करने के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। दिलचस्प बात यह है कि लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार ने भी इसी कारण से भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शेट्टार की चुनावी हार के बाद से, कांग्रेस इस बात पर विचार कर रही है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले लिंगायत नेता को कैसे समायोजित किया जाए। 

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बिजली दरों पर चर्चा के लिए औद्योगिक निकायों को बुलायेंगे


चिंचनसुर और सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए, जबकि आर शंकर ने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। 10 मई को हुए चुनाव में केवल सावदी ही जीत सके थे। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून (मंगलवार) है। नामांकन पत्रों की जांच 21 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 जून है। मतदान और मतगणना 30 जून को होगी। 

प्रमुख खबरें

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत