Karnataka DGP का Viral Video, ऑफिस में महिलाओं संग आपत्तिजनक हरकत पर CM Siddaramaiah ने दिए जांच के आदेश

By अभिनय आकाश | Jan 19, 2026

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक (नागरिक अधिकार प्रवर्तन) के रामचंद्र राव के एक कथित वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए, जिसमें उन्हें अपने कक्ष में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Davos से जरूरी Assam! DK Shivakumar ने World Economic Forum छोड़ा, दिल्ली में संभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी आज सुबह ही मिली है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे कोई भी हो या किसी भी पद पर हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में राव को अपने कार्यालय समय के दौरान अपने कक्ष में अलग-अलग महिलाओं को गले लगाते और चूमते हुए देखा गया है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि यह एक पुराना वीडियो है और इंडिया टीवी डिजिटल इसकी सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Lakkundi की धरती उगलेगी सोना! Karnataka सरकार की Mega Treasure Hunt, क्या बदलेगी किस्मत?

राव ने स्पष्टीकरण जारी कर अपना बचाव किया

एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए, वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने अपना बचाव किया और वीडियो को मॉर्फ्ड बताया। उन्होंने बेंगलुरु में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की और कहा कि उन्होंने उन्हें स्थिति स्पष्ट कर दी है। राव के अनुसार, आठ साल पहले उनकी तैनाती बेलगावी में थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर अपने वकील से चर्चा करेंगे और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा मैं भी सोच रहा हूं कि यह कैसे और कब हुआ और किसने किया। इस दौर में कुछ भी हो सकता है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं स्तब्ध हूं। यह सब मनगढ़ंत है, झूठ है। वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

BJP को मिला नया बॉस! Nitin Nabin निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, कल होगी ताजपोशी, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में भाजपा के विकास एवं विश्वास की निर्णायक जीत

Supreme Court के फैसले पर Abhishek Banerjee का बड़ा हमला, अदालत में हारे BJP और PM Modi

अमेरिका की साम्राज्यवादी सोच के विरुद्ध बन रहे नए समीकरण