कर्नाटक: मंगलुरु में 10 से 14 मई तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

कर्नाटक के मंगलुरु शहर में शांति और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी प्रकार के ड्रोन के उपयोग, उड़ान और उससे वीडियो बनाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, यह प्रतिबंध 10 मई की शाम चार बजे से 14 मई की शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश के मुताबिक, मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और शांति व कानून-व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24 के तहत यह निर्णय लिया गया है।

मंगलुरु शहर के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat