5 साल CM रहे सिद्धारमैया अपनी विधानसभा सीट भी नहीं बचा पाए

By अनुराग गुप्ता | May 15, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। इसी के साथ कांग्रेस को करारा झटका लगा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो सीटों (चामुंडेश्वरी, बादामी) से चुनाव लड़ा था। जिनमें से चामुंडेश्वरी सीट से करीब 36,000 वोटों से करारी शिकस्त मिली है। उन्हें जेडीएस के उम्मीदवार जीटी देवेगौड़ा ने हराया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार श्रीरामुलु सिद्धारमैया को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। 

जेडीएस की तरफ से मुख्यमंत्री दावेदार एचडी कुमारस्वामी रामनगर और चन्नापाटना सीटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र की बात की जाए तो वह वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को 222 सीटों के लिए 70 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य की 2 सीटों पर चुनाव कारणवश टाले गए हैं। अगर कुमारस्वामी दोनों सीटों से जीत जाते हैं तो उन्हें एक सीट छोड़नी होगी और उस सीट पर उपचुनाव होगा। राज्य में सिद्धारमैया और कुमारस्वामी ही दो ऐसे उम्मीदवार थे जो दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress