‘धर्मस्थल’ मामले में एक ‘टूलकिट’ के प्रभाव में काम कर रही कर्नाटक सरकार : प्रह्लाद जोशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2025

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पिछले दो दशकों में ‘धर्मस्थल’ में कई महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म और उन्हें दफनाए जाने के आरोपों से संबंधित मामले में एक ‘टूलकिट’ के प्रभाव में काम किया है।

जोशी ने मामले में एक अदालत की निगरानी में जांच की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता जोशी ने कहा, ‘‘धर्मस्थल मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बिना दिमाग लगाए अनेक हिंदू तीर्थस्थलों के प्रति लोगों की श्रद्धा और भक्ति को कम करने के लिए एक टूलकिट के प्रभाव में काम किया है। यह पूरी तरह सुनियोजित है।’’

विवाद तब शुरू हुआ जब एक शिकायतकर्ता, जिसकी बाद में पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई और जिसे झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया, ने दावा किया कि पिछले दो दशकों में ‘धर्मस्थल’ में कई शवों को दफनाया गया जिनमें उन महिलाओं के शव भी थे जिनके शरीर पर यौन उत्पीड़न के निशान मिले।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील